Ticker

6/recent/ticker-posts

तीन दिन में सीखी थ्रीडी इंटीरियर डिजाइनिंग



कानपुर। आईएनआईएफडी संस्थान में लाइन डॉट कर्व नाम से आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का शुक्रवार को सफलतापूर्वक समापन हो गया। कार्यशाला में चालीस डिजाइनरों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में मुंबई से आए निर्मिती आर्कीटेक्सट के निदेशक व इंटीरियर डिजाइनर स्पेशलिस्ट मंगेश जाधव ने प्रतिभागियों को डिजाइन के गुण सिखाए।
वर्कशॉप के पहले दिन जाधव ने ऐब्सट्रेक्ट डिजाइन की बारीकियों को बताया। इसमें लाइन, सर्किल, त्रिकोण, कर्व की मदद से डिजाइन तैयार करना सिखाया। सभी प्रतिभागियो ने सिखाई गई डिजाइन के दस नमुने तैयार किए। इन्हीं नमूनों मे से अपना बेस्ट नमूना चुनकर थ्री डी डिजाइन तैयार की। इससे पहले भी मंगेश जाधव कई बार इंटीरियर डिजाइनिंग से जुड़ी क्लासेज ले चुके है। (संवाद)

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ