वर्कशॉप के पहले दिन जाधव ने ऐब्सट्रेक्ट डिजाइन की बारीकियों को बताया। इसमें लाइन, सर्किल, त्रिकोण, कर्व की मदद से डिजाइन तैयार करना सिखाया। सभी प्रतिभागियो ने सिखाई गई डिजाइन के दस नमुने तैयार किए। इन्हीं नमूनों मे से अपना बेस्ट नमूना चुनकर थ्री डी डिजाइन तैयार की। इससे पहले भी मंगेश जाधव कई बार इंटीरियर डिजाइनिंग से जुड़ी क्लासेज ले चुके है। (संवाद)
0 टिप्पणियाँ
अगर आप किसी टॉपिक पर जानकारी चाहते है,तो कॉमेंट करें।