Ticker

6/recent/ticker-posts

पंद्रह सौ घरों में बांटी संस्कृत बोलना सिखाने वाली किताबें

 


कानपुर। संस्कृतभारती-कानपुर प्रांत ने बुधवार को बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता में संगठन ने वर्तमान व भविष्य में आयोजित होने वाले संभाषण शिविरों के बारे में बताया।देश विदेश में सक्रिय संगठन के न्यास कोषाध्यक्ष आचार्य चंद्रप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि संस्था, प्रतिवर्ष देश में बारह सौ से अधिक शिविर चला रही है। वहीं शहर के सौ नए स्थानों पर शिविरों, दो सौ संस्कृत मातृभाषी परिवारों और एक हजार संस्कृत भाषी तैयार करने का लक्ष्य है। संस्था ने अभी तक पंद्रह सौ घरों में वदतु संस्कृतं किताबें बांटी है। बता दें बीते दिनों मेट्रो में गृहं-गृहं संस्कृत अभियान के तहत बांटी गई वदतु संस्कृतं किताबों का एक वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हुआ जिसे देश विदेश के दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस अवसर पर डॉ श्यामबाबू गुप्त,  अजित अग्रवाल, चन्द्रप्रकाश त्रिपाठी, वरिष्ठ न्यासी, जयनारायण शुक्ल, प्रान्त साहित्य प्रमुख मनोज अवस्थी, प्रान्त संघटनमन्त्री प्रकाश झा, महानगरमन्त्री  नरेन्द्र शास्त्री आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ