Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्वविद्यालय छात्रावास की छात्राएं झेल रही बढ़ी फीस का दंश

सुलक्षणा दुबे
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय परिसर के छात्रावास की महंगी मेस फीस आसमान छू रही है।अचानक 14000 फीस बढ़ने की वजह से छात्राएं परेशान हो रही है। फीस बढ़ने का सिलसिला पिछले कुछ सालों से लगातार जारी है लेकिन खाने की क्वालिटी में कोई सुधार नहीं हुआ। कई बार खाने में कीड़े निकलने से लेकर फूड पॉइजनिंग की शिकायत भी की गई। 

* छात्राओं के विरोध करने पर खाने का टेंडर बदल जाता है लेकिन खाने की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं होता।
* खराब खाने की वजह से बिगड़ी तबीयत और अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।


बढ़ी मेस फीस की नई लिस्ट 

छात्रावास मेस फीस स्ट्रक्चर  
2019–20= 20,688रु 
2020–21= कोरोना काल
2021–22= 28,875रु 
2022–23= 41,340 रु 

खराब खाना,बढ़ी फीस बनी छात्रावास छोड़ने की वजह 
कई छात्राओं ने बताया कि साल दर साल बढ़ती फीस और खराब खाने के कारण छात्रावास छोड़ रहे है। कारण माता पिता इतनी महंगी फीस दे पाने में सक्षम नहीं है।

खराब खाने के कारण हुआ फूड पॉइजनिंग
नाम न बताने की शर्त पर छात्राओं ने अपने मेडिकल डॉक्यूमेंट साझा किए जिसमे डॉक्टर ने तबियत बिगड़ने की वजह खराब खाना बताया। 








 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ