Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्वविद्यालय की छात्राओं ने मारी बाजी

* 93.8 परसेंट के साथ सीएसजेएमयू बना टॉपर
* नेशनल एसएसबी कैंप में चयनित होकर बढ़ाया गौरव 

सुलक्षणा दुबे, कानपुर। राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीस) के बी–सर्टिफिकेट के परिणाम घोषित हो चुके है। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेज को पीछे छोड़ते हुए नंबर–1 रैंक हासिल की है। रैंकिंग में विश्वविद्यालय ने 93.8 परसेंट के साथ टॉप किया। वहीं आरबीआरडी इंटर कॉलेज को सबसे कम परसेंट मिले।

इसी क्रम में एसबीवीएम इंटर कॉलेज ने 74.2परसेंट  के साथ दूसरे स्थान पर जगह बनाई। तीसरे स्थान पर एएनडी डिग्री कॉलेज 70 परसेंट, चौथे स्थान पर 66.1 परसेंट सेन डिग्री कॉलेज रहा। विवि एनसीसी हेड अर्पणा कटियार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि एनसीसी कोर्स विश्वविद्यालय में तीन साल पहले ही शुरू हुआ है। पिछले दो सालों से सी–सर्टिफिकेट व बी–सर्टिफिकेट के घोषित परिणामों में विश्वविद्यालय ने टॉप किया है। उपलब्धियां गिनाते हुए डॉ. कटियार ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश से नेशनल एसएसबी कैंप के लिए चयनित छात्रा विश्वविद्यालय से ही थी। छात्रा ओजस्वी सिंह राठौर ने पूरे राज्य में विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। 


 


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ