Ticker

6/recent/ticker-posts

नाट्य कार्यशाला का 10 अगस्त को होगा पहला मंचन


25 दिन लगातार अभ्यास के बाद 10 अगस्त को शहर में पहला मंचन कराने वाले मुंबई से आए विख्यात नाट्य लेखक, निर्देशक विभांशु वैभव के निर्देशन में एक माह की कार्यशाला का आयोजन मंगलवार से शुरू हो गया है। नाट्य आंगन संस्था की ओर से आयोजित की गई  शुभारंभ मुख्य अतिथि व प्रसिद्ध लेखक और निर्देशक   सलीम आरिफ ने किया।
 विभांशु का कहना है कि नाटक एक सामूहिक कला है व सामूहिकता के साथ ही संपन्न की जानी चाहिए जिसमे धार्मिक, सामाजिक और आर्थिक तौर पर हर वर्ग का योगदान रहे। कार्यशाला में 17 से 65 वर्ष के 20–25 अभ्यर्थी नाटक की सभी विधाएं सीख रहे है। इनमे ग्रहणी, डॉक्टर से लेकर रिटायर्ड कर्मचारी सहित हर वर्ग के लोग शामिल है। कार्यशाला में चयन, ऑडिशन के जरिए कराया जा रहा है।
 यह कार्यशाला मुख्यत: अभिनय केंद्रित है। जिसमे नाटक, संवाद, दर्शन, मानसिक संतुलन सहित अभिनय की विभिन्न विधाओं के बारे में सिखाया जाएगा।
इस कार्यशाला में आए अभ्यर्थी अपनी कला के हुनर से  फिल्मों, टीवी चैनल्स व ओटीटी जैसे प्लेटफार्म में अपना भविष्य संवार सकते है।
 विभांशु वैभव ने बताया कि इस समय यह एकेडमी अस्थाई रूप से चलाई जा रही है लेकिन जल्द ही एकेडमी की एक निश्चित जगह होगी।
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ