Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व पृथ्वी दिवस: छात्रावास की छात्राओं ने किया वृक्षारोपण!


कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कैंपस के गंगा महिला छात्रावास में छात्राओं ने वृक्षारोपण कर विश्व पृथ्वी दिवस मनाया।
इस अवसर पर छात्रावास की छात्राओं ने मिलकर नीम, आम आदि प्रकार के वृक्षों का रोपण किया। इस कार्यक्रम में चीफ वार्डन एवं बायोटेक की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अनुराधा कलानी ने कहा कि ग्लोबल वार्मिग के कारण पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है जो जलवायु परिवर्तन का कारण बन रहा है। जिसके कारण बिन मौसम बरसात और सूखा जैसी अन्य स्थितियां बन जाती है इसीलिए हम सब मिलकर पर्यावरण और जलवायु संरक्षण का संकल्प लें।
 


वहीं पत्रकारिता विभाग की छात्रा अंशु गौतम ने कहा कि पेड़ लगाने से वातारण में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ जाती है इसीलिए प्रदूषण कम करने और पर्यावरण संतुलन के लिए सभी को आगे आना चाहिए है। साथ ही छात्राओं ने एक–एक पेड़ को गोद लेकर पर्यावरण को स्वस्थ बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में लाइफ साइंस विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रंजना गौतम व डॉ सोनी गुप्ता के साथ सभी छात्राएं मौजूद रहीं।






 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ