छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए "द फोटो वॉक काम्प्टीशन" आयोजित किया गया। इस आयोजन में विश्वविद्यालय द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को फोटोग्राफी में अपना हुनर दिखाने का मौका मिला। कार्यक्रम को सुचारु रुप से आयोजित कराने की जिम्मेदारी "इंस्टीट्यूट एवं मास कम्युनिकेशन" को सौंपी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 7 से हुआ। इस कार्यक्रम में छात्रों ने विवि परिसर के अंदर की फोटो खींच कर निर्धारित समय सीमा के अंदर दी गई मेल आईडी पर भेजी।
सभी छात्रों को सबसे पहले पत्रकारिता विभाग में जाकर एंट्री फॉर्म भरना था जिसमें छात्रों का नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी से संबंधित जानकारी मांगी गई। जिसके बाद प्रतिभागियों को अपने मोबाइल कैमरा या डीएसएलआर कैमरा की मदद से फोटो खींचने के लिए परिसर में जाने की हरी झण्डी पत्रकारिता विभाग के शिक्षकों ने दिखाई।
- सुलक्षणा दुबे
(Twitter: @NewsTrker1)
0 टिप्पणियाँ
अगर आप किसी टॉपिक पर जानकारी चाहते है,तो कॉमेंट करें।