पत्रकार मीना त्रिवेदी ने डिजिटल मीडिया क्षेत्र के महत्वपूर्ण विषयों जैसे टारगेट ऑडियंस, वॉच टाइम व रिव्यू आदि पर छात्रों के साथ विस्तृत चर्चा कर उनका मार्गदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि डिजिटल युग लोगों को उन तरीकों से जोड़ता है जो पहले कभी संभव नहीं थे।हम सभी अपने दैनिक जीवन में बदलती मीडिया के इस प्रभाव को देख सकते हैं। टारगेट ऑडियंस के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी ऑडियंस जिसतक आप अपना मैसेज प्रभावी तरीके से पहुंचा सके। साथ ही उन्होंने यूट्यूब के फेमस टीचर खान सर और फिजिक्स वाला के कंटेंट की लोकप्रिय प्रस्तुति का भी जिक्र किया। ये कुछ ऐसे कंटेंट है जो लोकप्रिय, वॉच टाइम और रिव्यू जैसे विषयों पर खरे उतरते है, जो आज के समय में डिजिटल मीडिया के हर आयाम को छू रहे है। आखिर में विभाग के शिक्षक डॉ. विशाल शर्मा ने समय–समय पर मीना त्रिवेदी द्वारा छात्रों को ऐसे महत्वपूर्ण व्याख्यान देने के लिए धन्यवाद किया।
–सुलक्षणा दुबे
(News Trker@1)
0 टिप्पणियाँ
अगर आप किसी टॉपिक पर जानकारी चाहते है,तो कॉमेंट करें।