Ticker

6/recent/ticker-posts

सीएसजेएमयू महिला छात्रावास ओमिक्रोन की चपेट में! एक और छात्रा में कोरोना की पुष्टि!

कानपुर: पिछले दिनों ही छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के त्रिवेणी छात्रावास की बीटेक विभाग की छात्रा में कोरोना से पुष्टि हुई थी। जिसके बाद 7 जनवरी को कैंप लगाकर विश्वविद्यालय के चारों महिला छात्रावास की छात्राओं का आरटीपीसीटी टेस्ट कराया गया। जांच में तीसरे हॉस्टल, सरस्वती की एक छात्रा की रिपोर्ट में एक बार फिर कोरोना की पुष्टि हुई है। खबर मिलते ही कोरोना जांच टीम, हॉस्टल चीफ वार्डन व सभी कर्मचारी छात्रावास पहुंच गए और संबंधित व्यवस्थाएं करवाई।

चीफ वार्डन ने जारी किए नए निर्देश
 छात्रावास के चीफ वार्डन आरएन कटियार ने छात्रावास में रह रही सभी छात्राओं के लिए नए निर्देश जारी किए है। जिनमे छात्राओं को कैंपस से बाहर न जाने के सख्त निर्देश दिए है और जो छात्रा निर्देशों का उल्लंघन करती है, उसको सीधे ब्लैकलिस्ट करने जैसे निर्देश शामिल है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छात्राओं को अपने–अपने घर जाने के लिए भी बाध्य किया जा रहा है।

संपर्क में आई छात्राओं की नहीं करवाई गई कोरोना जांच
छात्रावास की छात्राओं का कहना है कि "हम संक्रमित छात्रा के संपर्क में आए थे लेकिन हॉस्टल प्रबंधन ने हमारी कोरोना जांच नही करवाई है।
सरस्वती छात्रावास की छात्रा से की गई व्हाट्स ऐप चैट

हमको डर है कि कहीं हम भी कोरोना से संक्रमित तो नहीं है? और ऐसे में हम अगर घर जाते है तो संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ जाएगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ