बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर 14 अप्रैल की सुबह 3 राउंड ओपन फायरिंग होने के बाद एक और बात अहम सबूत पुलिस के हाथ लगा है। भारी सिक्योरिटी के बावजूद सुबह 4.50 बजे एक्टर के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों हमलावरों की तस्वीर सामने आ गई है. एक हमलावर काली और सफेद टी-शर्ट में नजर आ रहा है. वहीं, दूसरा लाल टी-शर्ट में दिख रहा है. सीसीटीवी फुटेज से ये तस्वीर हाथ लग पाई है. इस तस्वीर के आधार पर दोनों की सरगर्मी से तलाश तेज हो गई है. पुलिस, दोनों को ढूंढने में जुटी हुई है. शुटर्स को लेकर महत्वपूर्ण सुराग सेंट्रल एजेंसियों के हाथ लगे हैं
.
कहा जा रहा है कि सलमान खान के घर पर गोली चलाने वाले शूटर्स के तार हरियाणा और राजस्थान से जुड़े हो सकते हैं. ऐसी संभावनाएं भी जताई जा रही हैं कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के गैंग ने शूटर अरेंज किया था, इसी के साथ रोहित गोदारा के खिलाफ इंटरपोल नोटिस भी जारी हो चुका है. रोहित गोदारा का नाम राजस्थान के सनसनीखेज गोगामेड़ी हत्याकांड में सामने आया था. हमलावरों के नामों का खुलासा होने के बाद से ही मुंबई पुलिस के साथ ही अब दिल्ली पुलिस भी एक्टिव हो गई है. दोनों हमलावरों की तस्वीरें सारे पुलिस स्टेशन्स में वायरल कर दी गई है.
सूत्रों के मुताबिक, सीसीटीवी में पीछे खड़ा दिखाई दे रहा शूटर विशाल उर्फ कालू हो सकता है. कालू, हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला है. ये राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा का शूटर है. कालू ने हाल ही में हरियाणा के रोहतक में एक बुकी की गोली मारकर हत्या की थी. हत्याकांड के दौरान बुकी की मां को भी गोली लगी थी. कालू, रोहतक हत्याकांड में भी फरार चल रहा है.
बता दें कि सलमान के घर के बाहर सुबह 4:50 के करीब दोनों हमलावरों ने फायरिंग की थी. मामले की जांच के लिए सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में फॉरेंसिक टीम भी पहुंची थी. सोशल मीडिया पर तमाम वीडियोज वायरल हुए थे, जहां फॉरेंसिक टीम को दीवार पर गोलियों को मार्क करते हुए देखा गया था. सलमान खान के फैन्स उनके लिए काफी चिंतित हो रहे हैं. हालांकि, सलमान के पिता सलीम खान ने फायरिंग मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा- कुछ भी बताने को नहीं है. वो बस पब्लिसिटी चाहते हैं. परेशानी की कोई बात नहीं है.सलमान को नुकसान पहुंचाने वाले उनके नाम से बस पब्लिसिटी कमाना चाहते हैं.सलीम खान हर मौके पर बेटे की ढाल बनकर खड़े रहे हैं. सलमान के करीबी दोस्त और राजनेता राहुल कनल ने भी उनसे मिलने के बाद उनकी खैरियत के बारे में पैप्स को बताया. उनका कहना है सलमान एकदम ठीक हैं. भाई को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Visuals from outside actor Salman Khan's residence in Bandra where two unidentified men opened fire this morning.
— ANI (@ANI) April 14, 2024
Police and forensic team present on the spot. pic.twitter.com/5vMmoXbI22
0 टिप्पणियाँ
अगर आप किसी टॉपिक पर जानकारी चाहते है,तो कॉमेंट करें।