कानपुर। इन दिनों अयोध्या, देश-दुनिया में आकर्षण और चर्चा का केंद्र बनी हुई है। 22 जनवरी को होन वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरा शहर सजा है। बाजारों में रौनक और खुशियां हैं। चमक-दमक और अभूतपूर्व हलचल के बीच अयोध्या नगरी में तमाम चीजें लोगों का ध्यान खींच रही हैं। ऐसा ही एक आकर्षण का केंद्र है वह रामायण जो अयोध्या में रखी गई है। इसकी कीमत 1 लाख 65 हजार रुपये है और इसका वजन है 45 किलो। यह तीन बक्सों में आती है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Ramayana worth Rs 1,65,000 displayed in Ayodhya. The weight of the Ramayana is 45 kg and it comes in three boxes. (19.01) pic.twitter.com/WbEsOCpQcZ
— ANI (@ANI) January 20, 2024
0 टिप्पणियाँ
अगर आप किसी टॉपिक पर जानकारी चाहते है,तो कॉमेंट करें।